Tag Archives: Pure Oxygarden

प्योर ऑक्सीगार्डन का कार्यदायी संस्था ने किया निरीक्षण

जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय भारत सरकार की बृहद योजना नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) की कार्यदायी सहयोगी संस्था केपीएम के विशेषज्ञ दिनेश कुमार चमोली ने प्योर ऑक्सीगार्डन में वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत सहित संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जायजा लिया।

वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने बताया कि डेढ़ हेक्टेयर वन भूमि पर पन्द्रह सौ से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर संरक्षित किये गए हैं। साथ ही यहाँ भ्रमण के लिए आने वालों की सुविधा के लिए सीमेन्ट की टाईल्स लगाकर पैदल पग डंडी तैयार की गई है। बुजुर्गों के बैठने के लिए सीमेन्ट के बेंच लगाए गए हैं।स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रिफेब्रिकेटेड शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है।

मौके पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान द्वारा समिति की बैठक में दिए गए विचार की संकल्पना के आधार पर वन विभाग द्वारा विकसित इस औषधीय वाटिका में सुबह शाम सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग योगासन के लिए आते हैं, लेकिन बर्षात में बाढ़ एवं वन्यजीवों द्वारा वाटिका को नुकसान की संभावना लगातार बनी रहती है।जिसकी सुरक्षा के उपाय किये जाने चाहियें।इससे पूर्व विशेषज्ञों द्वारा चंद्रेश्वर नगर स्थित साढ़े सात एमएलडी क्षमता में एसटीपी का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निरीक्षण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।उन्होंने गंगा कैचमेंट एरिया में विकसित प्योर ऑक्सी गार्डन के लिए जिला गंगा सुरक्षा समिति सहित वन विभाग के कार्यों की सराहना की।

मौके पर वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत, केपीएमजी के विशेषज्ञ दिनेश कुमार चमोली, तकनीकी विशेषज्ञ विवेक शर्मा, वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल, वनकर्मी मनोज कुमार, साहिल भण्डारी, सूरज कुमार, वनप्रहरी रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।