Tag Archives: promotion and dissemination of sanskrit

संस्कृत भाषा के प्रोत्साहन को आयोजित हुई गीत व श्लोक प्रतियोगिता

संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार हेतु राज्य अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड की ओर से संस्कृत गीत व श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसमें विभिनन जनपदों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में राजीव पोथरी देहरादून प्रथम, चमोली की सरोज डिमरी द्वितीय, कमलेश कुमार नैनीताल तृतीय, स्नेहलता ध्यानी टिहरी चतुर्थ और दिनेश भट्ट देहरादून पंचम स्थान पर रहे।

वहीं संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपाली पांडेय नैनीताल, द्वितीय स्थान पर सुनीता बहुगुणा यमकेश्वर पौड़ी, मंजू शर्मा टिहरी तृतीय, उषा गौड़ देहरादून चतुर्थ और पंचम स्थान पर डौली कौशिक हरिद्वार रहीं।

एससीईआरटी द्वारा राज्य स्तर पर पहली बार शिक्षकों हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्कृत भाषा को उत्तराखंड में द्वितीय राज भाषा का दर्जा प्राप्त है। ऐसी प्रतियोगिताएं निश्चित रूप से संस्कृत को प्रसारित करेंगी।