Tag Archives: Old Pension Policy

नई सामाजिक पेंशन को लेकर कांग्रेस मुखर, सरकार का पुतला फूंका

सरकार की नई सामाजिक पेंशन नीति को लेकर कांग्रेसियों ने रविवार को प्रदर्शन किया। नई पेंशन नीति पर एतराज जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुरानी पेंशन नीति बहाल रखने की मांग की।
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर रेलवे फाटक में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार जन विरोधी नीतियां बनाकर उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। चुनाव के समय भाजपा सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि एक ही घर से दो लोगों को वृद्धा पेंशन मिल सकेगी। लेकिन सरकार बनने के बाद एकदम उल्टी नीति बना दी। सरकार की नई नीति के अनुसार केवल उन्हीं परिवार में दोनों लोगों की पेंशन स्वीकृत होगी, जिनके बच्चों की आयु 20 साल से कम होगी। अधिकतर मामलों में ऐसा संभव नहीं है। साथ ही एक प्रावधान ये भी कर डाला कि यदि बच्चों के राशन कार्ड माता-पिता से अलग बनाये जाएं, उन्हें ही इस नई पेंशन नीति का फायदा मिलेगा। लेकिन राशन कार्ड भी नहीं बनाये जा रहे हैं। सरकार द्वारा ये गलत और भ्रामक करने वाली नीति है। कांग्रेस हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाती रही है और आगे भी उठाएगी। सरकार को इस पेंशन नीति में सुधार करने की आवश्यकता है। पुरानी पेंशन नीति के मुताबिक ही एक परिवार में दोनों लोगों को पेंशन सुविधा प्रदान करनी चाहिए।
पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा उत्तराखंड की जनता को भ्रमाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।
प्रदर्शन करने वालों में कांता प्रसाद कंडवाल, सनमोहन सिंह रावत, उप प्रधान खैंरी खुर्द रोहित नेगी, उपप्रधान खैंरी कलाँ राजेन्द्र राणा, पवन रावत, हर्षपति सेमवाल, बलदेव सिंह नेगी, नवीन देशवाल, सतेंद्र रावत, युवा मंगल दल अध्यक्ष संदीप कलूड़ा, गब्बर सिंह केंतुरा, अनिल रतूड़ी, विजय पाल जेठुरी, बीएस पुंडीर, विकास , राजेन्द्र, विशाल सजवान, निर्मल रागंड, दीपक पंवार, जीत सिंह रांगड, दीपक राणा, नीरज चौहान, नंद लाल यादव, हीरा सिंह, चन्द्रमोहन नेगी, आनन्द रावत, आकाश रावत, संदीप रांगढ, राम स्वरूप, मनोज आदि शामिल रहे।