Tag Archives: Nepali Farm Tiraha

नेपाली फार्म के नाम बदलने के बजाय नगर का करें विकास: जयेंद्र रमोला

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा विकास करने के बजाय नामों को परिवर्तन करने पर लगी है और चाहे केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार भाजपा के नेता ऐतिहासिक नामों को हटाने का काम कर रहे हैं उसी राह पर ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल भी चलने लगे हैं वे नेपाली और गढ़वाली मूल के लोगों में जो आपस में सौहार्द है उसे बिगाड़ने का काम कर रहे हैं वे वर्षों पुराने नेपाली फार्म तिराहे का नाम बदलना चाहते हैं जो कि सही नहीं है क्योंकि नेपाली फार्म तिराहा इतिहास का गवाह है और भारत नेपाल की मित्रता का प्रतीक भारत में होते हुए भी इसे नेपाली फार्म तिराहा नाम दिया गया।

कहा कि जनमानस की भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से आपसी सौहार्द और मित्रता के वातावरण को तहस नहस करने का कार्य करते हुए नेपाली फार्म तिराहा का नाम बदलने का प्रयास कर रहे हैं और तिराहे का नाम बदलने से अच्छा है कि वे विधानसभा ऋषिकेश में कोई महाविद्यालय, अस्पताल, खेल मैदान सहित अनेक विकास के कार्यों को करवाने का काम करें जिसका सपना वर्षों से ऋषिकेश के लोग देख रहे हैं।

उन्होनें मांग की, की पूर्व की भांति ही नाम रहने दिया जाए ताकि आपसी सौहार्द वह भाईचारे का जो वातावरण है उसे कायम रखा जा सके।