Tag Archives: National Service Scheme

भरत मंदिर इंटर कॉलेज के एनएसएस शिविर का हुआ विधिवत शुभारंभ

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन आज श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में विधिवत शुरू हुआ।

मुख्य अतिथि सरदार गोविंद सिंह जी पूर्व अध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा को प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत के द्वारा माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि सरदार गोविंद सिंह ने कहा कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के सभी स्वयंसेवी बहुत व्यवस्थित ढंग से कार्य कर रहे हैं जिन्हें देखकर लग रहा है कि यह भविष्य में समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे और इस तरह के शिविरों का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है जिससे वह समाज के लिए उपयोगी साबित हो।

कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस के स्वयं सेवी शिक्षा के साथ-साथ सेवा की भी प्रेरणा लेते हैं सेवा का प्रशिक्षण लेते हैं और समाज के लिए तरह-तरह के उपयोगी कार्य जैसे मतदान के लिए प्रेरित करना स्वच्छता के लिए प्रेरित करना और रक्तदान के लिए प्रेरित करना, कई तरह के जन जागरूकता अभियान भी चलाते रहते हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य मैं नहीं तुम है जिसका अर्थ है कि मैं केवल अपने लिए ही अपने स्वार्थों के लिए ही नहीं जिऊंगा बल्कि हमें सब के लिए जीना है सबका ध्यान रखना है एक सभ्य समाज का निर्माण करना है।

इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, प्रवक्ता नवीन मेंदोला, जितेंद्र बिष्ट, सुखदेव कंडवाल, रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, शालिनी कपूर, सुशीला बर्थबाल, विकास नेगी, रमेश बुटोला, शकुंतला आर्य, ज्योतिर्मय शर्मा, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत, विनीता गवाड़ी, निधि पांडे ,किशोर कुमार, सुरेश शर्मा आदि स्वयंसेवी उपस्थित थे।

एसबीएम इंटर कॉलेज के स्वयंसेवियो ने स्वच्छता अभियान चलाया

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा अमृत महोत्सव के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण हेतु शांति नगर एवं विद्यालय परिसर में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 150 किलो सिंगल यूज … अधिक पढे़ …

एनएसएस का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इसमें स्वयंसेवकों द्वारा पोस्टर बनाए गए, जिनमें स्वयंसेवियों ने समाज सेवा और देश प्रेम की भावना … अधिक पढे़ …