Tag Archives: Movement against Pradhan

घनसाली विस में मोटरमार्ग के निर्माण पर प्रधान की आपत्ति, गुस्से में ग्रामीण

घनसाली विधानसभा के ग्यारह गांव हिंदाव पट्टी में ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, दरअसल यहां ग्राम प्रधान पर मोटर मार्ग के निर्माण न होने देने का आरोप है, यहीं नहीं निर्माण न हो, इसके लिए प्रधान ने आपत्ति भी लगाई है, जबकि मामले में स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह का ग्रामीणों को समर्थन भी प्राप्त है।

आपको बता दें कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के आली, सरूणा, चोंरा, कोट, चांजी के ग्रामीणों की मागं पर पीएमजीएसवाई द्वारा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। लेकिन अब निर्माण कार्य कुछ आपत्तियों के चलते विवाद में है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि मोटरमार्ग के निर्माण कार्य को रोकने के लिए कोट ग्राम पंचायत की प्रधान ने आपत्ति लगाई है। इसके चलते स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

इस मामले में प्रशासन व विभाग ने आपत्तिकर्ताओं व ग्रामीणों को बैठक के लिए आमंत्रित किया, मगर बैठक में ग्रामीणों की ओर से स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह और कुछ ग्रामीण पहुंचे। वहीं, दूसरे पक्ष यानी आपत्तिकर्ता बैठक से नदारत रहे।

बैठक के दौरान ग्राम पंचायत कोट के निवासी मथुरा प्रसाद नैथानी नें भरी सभा में रोस व्यक्त करते हुए सवाल खड़े किये हैं जब ग्राम पंचायत में कोई बैठक आहूत नहीं की गई है। तो ऐसे में श्रीनगर में बैठकर प्रधान नें गाँव ग्राम सभा के लोगों के साथ तो छलावा किया ही है। उन्होंने प्रधान पर अपनी मोहर व पद के गलत दुरूपयोग का भी आरोप जड़ा। वहीं ग्राम सभा के समस्त वार्ड सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव पारित की मांग की है।

सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम घणाता ने निर्माण कार्य को रुकवाने की कोशिश करने और सरकारी काम में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ शासन प्रशासन से जांच की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता अंकित नैथानी ने कहा कि प्रशासन द्वारा संबंधित मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये और विभाग को मोटरमार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा करना चाहिए।

वहीं इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक शक्तिलाल शाह ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कहा की मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पूर्व में निर्धारत सर्वे, अलायमेंट के आधार पर जनता के अनुकूल ही होना चाहिए।

प्रशासन की ओर से बैठक में आये हुए पटवारी ने ग्रामीणों को बताया कि बैठक में हुई वार्ता से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जायेगा। मामले में जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।