Tag Archives: Modi’s rally in Uttarakhand

मोदी कांग्रेस तो राहुल भाजपा पर जमकर बरसे

गुरुवार को उत्तराखंड चुनाव में प्रचार की सरगर्मियां चरम पर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया, तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मंगलौर औऱ जागेश्वर में उत्तराखंड स्वाभिमान सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जहां कांग्रेस पर सेना के अपमान के आरोप लगाए तो राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दो चार अरबपतियों का मित्र बताया। इस दौरान जहां मोदी ने गढ़वाली संबोधन से वोटरों का ध्यान खींचा तो राहुल ने जागेश्वर के तांबे के बर्तनों से संस्कृति से जुड़ाव की कोशिश की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के एनआईटी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किय़ा। मोदी ने गढ़वाली में अपने संबोधन की शुरुआत की और धारी देवी व कमलेश्वर महादेव का जिक्र करते हुए अपनी बात आगे बढ़ाई। मोदी ने पंथ्या दादा औऱ माधो सिंह भंडारी को याद करते हु एखहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास कर सकती है। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के विकास में रोड़े अटकाए हैं।
मोदी ने जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा कि जनरल रावत ने देश को दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते। सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है। सेना पर ही सवाल उठाते रहे हैं। काँग्रेस पार्टी कभी जनरल बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी। आज अपने प्रचार में उन्हीं के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है।
उधर राहुल गांधी ने पहले मंगलौर में औऱ दोपहर को जागेश्वर में चुनावी सभा की। राहुल ने मंगलौर में कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है। एक अरबपतियों का और दूसरा बेरोजगारों का। राहुल ने कहा कि कि पीएम मोदी को लगता है कि सब उनसे डरते हैं, लेकिन मैं नहीं डरता। कहा कि मुझे उन्हें देखकर हंसी आती हैं। राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों के लिए देश में जगह नहीं है। चीन ने भारत की जमीन दबाई लेकिन नरेंद्र मोदी उस पर नहीं बोलते हैं। मोदी ने नोटबंदी कर देश को बर्बाद किया है, जब नोटबंदी हुई तो क्या कोई अरबपति लाइन में लगा?
राहुल ने जागेश्वर में तांबे की गागर के जरिए संस्कृति पहलू को छूने की कोशिश की, लेकिन वे उसका नाम तक नहीं बता पाए। राहुल ने कहा कि हम अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा करेंगे। प्रदेश के युवाओं को 4 लाख रोजगार देंगे। साथ ही सिलेंडर के दाम पांच सौ रुपये से कम रखेंगे। पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। हर गांव, हर द्वार तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाईं जाएंगी, हर व्यक्ति के घर तक दवाई पहुंचाने की व्यवस्थ करेंगे।