Tag Archives: Meteorological Department’s warning of heavy rain

पर्यटको और तीर्थयात्रियों को पुलिस ने दी सूचना, पहाड़ का सफर करने से बचे

मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने शहर में ठहरे यात्रियों, पर्यटकों तथा नदियों के किनारे रहने, बसे लोगों को सतर्क किया गया। वहीं, नदी किनारे घाटों व पहाड़ी क्षेत्र मे न जाने की अपील भी की गई।
मौसम विभाग ने आज और कल भारी वर्षा की चेतावनी/पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिससे कि गंगा एवं अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ जाने तथा पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन होने की संभावना जताई गई है। इसी को देखते हुए महेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली हाजा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को मौसम द्वारा जारी चेतावनी से अवगत कराते हुए कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रचार-प्रसार करने तथा नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस के द्वारा मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी/पूर्वानुमान के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत अनाउंसमेन्ट/अन्य रूप से प्रचार-प्रसार कर मौसम विभाग द्वारा दी भारी वर्षा की चेतावनी की सूचना प्रयारित की गई।
पुलिस ने भारी वर्षा के पश्चात नदियों का जलस्तर बढ़ जाने की संभावना के दृष्टिगत गंगा एवं चंद्रभागा नदी किनारे झुग्गी-झोपड़ियों, घाटो एवं अन्य रूप से रहने वाले व्यक्तियों को खतरे वाले स्थानों से हटाया गया और सतर्क किया गया।
वहीं, चार धाम यात्रा एवं पर्यटन हेतु पहाड़ी इलाकों में जाने वाले बाहरी राज्यो से आए हुए यात्री/पर्यटकों जोकि ऋषिकेश शहर में होटलों/धर्मशालाओ या अन्य रूप से ठहरे हुए हैं सभी को होटलों/धर्मशालाओ के बाहर वह शहर के मुख्य चौक चौराहों पर अनाउंसमेंट कर मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी से सूचित किया गया। साथ ही 2 दिन तक पहाड़ी इलाकों में न जाने की एडवायजरी दी गई।