Tag Archives: illegal construction in Rishikesh

ऋषिकेशः गंगा से 200 मीटर दायरे में टीन शेड का निर्माण सीज

एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) ने जयराम आश्रम के समीप आस्था पथ से सटे एक टीन शेड के निर्माण को सीज किया है, एमडीडीए ने निर्माण कार्य को एनजीटी के नियमों का उल्लंघन माना है।

सहायक अभियंता एमडीडीए सुधीर गुप्ता आज अपनी टीम को लेकर जयराम आश्रम के एक टीन शेड निर्माण को सीज करने पहुंचे। सुधीर गुप्ता ने बताया कि उक्त निर्माण प्रदीप नागलिया का है और यह एनजीटी के नियमों के विरूद्ध बन रहा है, जो कि 200 मीटर के दायरे के भीतर है। बताया कि यहां एक पक्का निर्माण भी है, मगर वह पुराना निर्माण है।

यहां के बाद टीम पशुलोक आम बाग के वीआइपी काॅलोनी पहुंची। यहां पूर्व में सील की हुई हरिदास नामक व्यक्ति की बिल्डिंग की जांच की गई। सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह इमारत पूर्व में ही सील कर दी गई थी। बावजूद इसके लॉकडाउन की अवधि में इस इमारत की ऊपरी मंजिल पर निर्माण कराया गया। जांच के बाद रिपोर्ट आयुक्त को भेजी गई हैं

एमडीडीए ने व्यापारी नेता के कॉन्प्लेक्स की तीसरी मंजिल को किया सील

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर बहुमंजिला भवन के तृतीय तल को सील किया है। एमडीडीए की कार्रवाई से नगर के अन्य बिल्डरों में भी खलबली मची रही। बुधवार को एमडीडीए के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुधीर गुप्ता … अधिक पढ़ें …