Tag Archives: Fourth Assembly Uttarakhand

विस अध्यक्ष का 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर नागरिक अभिनंदन

उत्तराखंड विधानसभा के चतुर्थ विधानसभा का अंतिम सत्र कल विधिवत संपन्न हो गया। रविवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने इस सरकार में 5 साल के अंतर्गत अयोजित सभी सत्रों के उपवेशनो को सफलतापूर्वक संपादित करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने सदन संचालन में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष सहित तमाम लोगों के सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के सम्मान में आयोजित समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान कार्यकर्ताओं का है जिन्होंने ऋषिकेश विधानसभा से चुनाव जीता कर उन्हें विधानसभा में भेजा। उन्होंने कहा कि जब ऋषिकेश की जनता ने उन्हें विधायक बनाकर सदन में भेजा तभी वह विधानसभा अध्यक्ष भी बन पाए। इसी कारण उन्होंने विधानसभा में विभिन्न गतिविधियों सहित विधानसभा का सफल संचालन भी किया।
अग्रवाल ने कहा है कि जब उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया तब उन्होंने निर्णय लिया था कि अपने ऋषिकेश विधानसभा सहित उत्तराखंड विधानसभा में अनेक गतिविधियां संचालित करेंगे जो उत्तराखंड के लोगों के हित मे हो। उन्होंने प्रयास किया है कि राज्य के हित के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष को साथ लेकर कार्य करेंगे परिणाम स्वरुप वह कार्य उन्होंने बखूबी करने का प्रयास किया है।
उन्होंने विधानसभा में संचालित विभिन्न सत्रों में की गई कार्रवाई को लेकर कहा कि मेरे लिए यह सुखद एहसास है कि देहरादून एवं गैरसेंण में इन 5 सालों में 70 उपवेशन आहुत हुए, इस दौरान 27 बार सदस्यों द्वारा सदन में पूछे गए तारांकित प्रश्नों को निश्चित समयावधि पर उत्तरित किया गया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जिसके लिए सदन के अंदर सत्ता पक्ष व विपक्ष के अनेक विधायकों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा भी की है।
इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा का नाम ना केवल सदन में ऊंचा किया बल्कि उत्तराखंड के हित के लिए अनेक निर्देश सरकार को दिए हैं जिससे आम लोगों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा की कार्रवाई को सफलतापूर्वक संचालित किया जो अपने आप में ऐतिहासिक है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सतपाल सैनी ने कहा है कि जिस प्रकार से विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विगत 5 वर्षों से विधान सभा का संचालन किया वह सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है। जहां विधानसभा के अंदर 101 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया गया है, वहीं विधानसभा की बाहरी दीवारों पर नंदा राजजात के भित्ति चित्र उत्तराखंड के संस्कृति के संरक्षण एवं बाहरी लोगों को अपनी ओर यकायक आकर्षित करते हैं।
इस अवसर पर राम गोपाल रतूड़ी, राजपाल पवार, अध्यापक विनीत कुमार सिंघल, गोपाल सती, रजनी बिष्ट, कविता शाह, अरुण बडोनी, उषा जोशी, पार्षद रीना शर्मा, सिमरन गाबा, तनु रस्तोगी, नमिता अग्रवाल, सुनील शेट्टी, कमल कुमार, गौतम राणा, अंकुर, दुर्गेश जाटव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।