Tag Archives: Electricity Distribution Subdivision Karnaprayag

ऊर्जा निगम ने 170 बिजली बकायादारों को दिया नोटिस

देहरादून। उत्तराखंड में ऊर्जा निगम ने बिजली बकायादारों के खिलाफ सख्त रूख अपना लिया है। विद्युत वितरण उपखंड कर्णप्रयाग के अधीन गौचर, कर्णप्रयाग, नौटी आदि सबस्टेशनों से जुड़े व्यावसायिक और घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिलों का भुगतान न होने पर विभाग द्वारा मार्च माह में चले विशेष अभियान में तीन करोड़ रुपये वसूला है जबकि शेष एक करोड़ 60 लाख रुपये के लिए अभियान जारी है। विद्युत वितरण उपखंड कर्णप्रयाग के जेईई मुनेश कुमार ने बताया विद्युत पावर स्टेशन के अधीन कर्णप्रयाग, गौचर के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र सहित नौटी के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बीते फरवरी और मार्च माह में विशेष शिविर आयोजित किए गए थे।

इनमें उपभोक्ताओं के बिलों का संसोधन सहित बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की गई थी लेकिन उसके बाद भी कई निजी और सरकारी विभागों द्वारा बिजली के बिलों की धनराशि समय पर जमा नहीं की जिससे अब हर दिन विद्युत कटौती कर कनेक्शन विच्छेदित करने पड़ रहे है। बीते मार्च माह में चले अभियान में 170 उपभोकताओं को नोटिस देते हुए कनेक्शन काटे गए थे जिसमें से 110 द्वारा बिलों का भुगतान कर दिया है जबकि शेष बकायादार जिनमें शिक्षा विभाग, नगर निकाय, सीवेज प्लांटों सहित अन्य उपभोक्ताओं ने अपने बकाया धनराशि को पखवाड़े भर में जमा करने का समय मांगा गया है। बीते मार्च माह में चले अभियान में तीन करोड़ 70 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। शेष एक करोड़ से अधिक के भुगतान को अभियान जारी है।

नगरपालिका क्षेत्र गौचर में आजकल बाधित विद्युत आपूर्ति से व्यावसायिक प्रतिष्ठान सहित सभी लोग भारी परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौनी से बिजली आधारित उद्यमियों को नुकसान पहुंच रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि बाधित विधुत आपूर्ति से व्यावसायिक प्रतिष्ठान सहित सभी लोग भारी परेशान हैं और विभाग बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटने के चक्कर में बिजली सप्लाई लम्बे समय तक बाधित कर रहा है। इससे विद्युत व्यवस्था से संचालित सभी काम धंधे प्रभावित हो रहे हैं।इस संबध में सहायक अभियंता मुनेश कुमार ने कहा आंधी तूफान और कई स्थानों पर नगर व ग्रामीण अंचलों में तकनीकि खामियों के चलते भी बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है जिसे ठीक करने में विभागीय कर्मचारी डटे हुए है।