Tag Archives: Elderly and differently-abled will vote from home

घर से ही वोट दे सकेंगे वृद्ध और दिव्यांग, मिलेगी ये सुविधा

विधानसभा चुनाव में इस बार 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को मतदान के लिए मतदेय स्थल नहीं जाना पड़ेगा। घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रिर्टर्निंग ऑफिसर ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार अपराह्न नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्णजयंती सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम अपूर्वा पांडेय ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट, एआरओ, निर्वाचन कर्मियों की बैठक ली। इसमें 80 वर्ष की आयु वाले वृद्धों और दिव्यांगों को डाकमत के जरिए मतदान उनके घर में करने की सुविधा की तैयारी पर चर्चा की गई।
आरओ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सेक्टर के आधार पर सूची तैयार की गई है। पोस्टल बैलेट मतदान के लिए 4 और 5 फरवरी निर्धारित की गई है। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इस बाबत दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचन कर्मियों को डाक मत के जरिए मतदान का प्रशिक्षण भी दिया गया।
मौके पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी डा. अमृता शर्मा, दिवाकर धस्माना, गोविंद कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट अयोध्या प्रसाद उनियाल, आनंद सिंह मिश्रवाण, डा. अजयशंकर बहुगुणा, राजीव सिंह, प्रदीप प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार ढौंढियाल, विजय चंदोला, डा. पंकज कुमार, सतेंद्र रावत, डा. विपिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।