Tag Archives: Congress attacks Speaker

कांग्रेस का बड़ा आरोप, ऋषिकेश में कोविड-19 से हुई मौतों के जिम्मेदार विस अध्यक्ष

कांग्रेसियों ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 के कारण हुई मौतों का जिम्मेदार विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को ठहराया है। इसके तहत विस अध्यक्ष के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत करने के संदर्भ में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।

शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेसी ऋषिकेश कोतवाली में एकत्र हुए।पुलिस को तहरीर देते हुए एआईसीसीसी सदस्य ने कहा कि बीते छह अप्रैल को भाजपा के चार साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत विस अध्यक्ष ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को एक रिसॉर्ट में एकत्रित किया। के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भीड़ इकट्ठा कर कोविड नियमों का उल्लंघन किया। इन कार्यक्रमों में कई नेता व आमजन बिना मास्क पहने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे गए हैं। जिसके कारण लापरवाही से ऋषिकेश और आसपास क्षेत्रों में तेजी से कोरना महामारी का प्रकोप बढ़ा। कई लोगों की इस कारण मृत्यु भी हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विस अध्यक्ष की है। इसलिए विस अध्यक्ष के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कहा कि यदि इस मामले में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करेगी, तो विधिक राय लेकर न्यायालय की शरण ली जाएगी। पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए।

मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, राजकुमार तलवार, पूर्व प्रधान जयेन्द्र रावत, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुंतला शर्मा, भगवती सेमवाल, मधु जोशी, सरोजिनी थपलियाल, गोकुल रमोला मधु जोशी, दीपक जाटव, दीपक नेगी, एकांत गोयल, मनोज गुसाँई, सत्येंद्र पंवार, हरिराम वर्मा, हुकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, संदीप बसनेत, शाहरुख खान, इमरान सेफी, बुरहान अली, यश अरोडा, धर्मेंद्र हुलिया, रवि राणा, तनवीर सिंह, हेमंत ढंग, प्रिंस सक्सेना, जगजीत सिंह, सुमित त्यागी आदि उपस्थित थे।