Tag Archives: Cabinet Minister Premchand Agrawal got doctorate degree

डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर कार्यकर्ताओं ने दी कैबिनेट मंत्री अग्रवाल को बधाई

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को फ्रेंच यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर पहुंचकर बधाई दी। इस मौके पर केक भी काटकर खुशियां मनाई गई।
शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश विधानसभा स्थित आवास पर पहुंचकर डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर अपनी शुभकामनाएं दी। पार्षद प्रदीप कोहली ने कहा कि फ्रेंच यूनिवर्सिटी (द एकॉल सुपीरियर रोबर्ट डी शोरबन) की ओर से डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है। कहा कि इस सम्मान के वह पहले से ही हकदार थे। कहा कि अग्रवाल सदैव सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते है। समाज हित में उनका योगदान सराहनीय है।
पार्षद कोहली ने कहा कि उन्होंने वित्तीय उत्थान के लिए जो कदम उठाये है, वह उत्तराखंड के इतिहास में पहले नहीं उठाए गए। कहा कि अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें फ्रेंच यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है। यह उत्तराखंड में मंत्री सहित चार ही लोगों को दी गयी है।
इस मौके पर अग्रवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा विश्वभर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित किया जा चुका है। भारत में 400 सर्वक्षेष्ठ प्रतिभाओं को यूनिवर्सिटी में सम्मानित किया है। बताया कि यूनिवर्सिटी का यूएई और साउथ ईस्ट एशिया के लिए आईआईपीपीटी फाउंडेशन के साथ करार है। बताया कि आईआईपीपीटी का 11वां सोरबन इंटरनेशनल कॉन्वोकेशन का आयोजन किया गया है। जिसमें मानद उपाधी से सम्मानित किया गया।
इसमें समाज सेवक, उद्यमी, प्रोफेशनल, सोशल एक्टिविटीज शामिल है। बताया कि रॉबर्ट डी सोरबन डॉक्टरेट डिग्री एक मानद उपाधी है जो जीवन मे वर्षों के अनुभव के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर दिया जाता है।
इस मौके वीरेंद्र भारद्वाज, सुमित सेठी, विजेंद्र कण्डारी, आशीष जोशी, रविन्द्र रमोला, नरेंद्र सकलानी, शिव सिंह बिष्ट, जय प्रकाश, कपिल हसीजा, अजय गोयल, रमेश अरोड़ा, हरीश रावत, पूर्व प्रधान सुरेंद्र उनियाल, अभिलाषा बहुगुणा, दिनेश यादव आदि शामिल रहे।