Tag Archives: building seal in Rishikesh

ऋषिकेश में बिना अनुमति बन रहे भवन को एमडीडीए ने किया सील

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही की है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत के निर्देश पर ऋषिकेश सहित मसूरी में सील की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने बताया कि विनोद जौहरी की ओर से बिना अनुमति के गुरु नानक मार्ग के सामने (पदमा हौजरी के बराबर) देहरादून रोड, ऋषिकेश में लगभग 30 फ़ीट व 20 फ़ीट क्षेत्र में आठ कॉलम की सहायता से निर्माण किया गया। जिन्हें उत्तराखंड नगर एवं नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नोटिस किया गया। साथ ही सहायक अभियंता अजय मलिक, अवर अभियंता महिपाल सिंह अधिकारी तथा सुपरवाईजर्स ने भवन को सील किया है।

जबकि साहू जैन एस्टेट, माल रोड, लाइब्रेरी मसूरी में अंशुल गोयल की ओर से स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध अतिरिक्त पार्किंग का निर्माण किया जा रहा था। जिसे तत्काल प्रभाव से प्राधिकरण सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, अवर अभियंता अनुज पांडेय, एलआईयू निरीक्षक एवं सुपरवाईजर्स द्वारा ध्वस्त किया गया।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि बिना स्वीकृति के कोई निर्माण न किया जाए। कहा कि स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही निर्माण करें।