Tag Archives: BJP leader Devendra Bhasin

राहुल गांधी ने जनरल विपिन रावत की शहादत को मृत्यु कहकर किया अपमान-भसीन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सैनिकों का असम्मान करने वाली कांग्रेस को उत्तराखंड में होने वाले चुनावों को देख कर आज सैनिकों की याद आ रही है, जो कि कांग्रेस का ढकोसला मात्र है ।
देवेंद्र भसीन ने रविवार को ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि वह कांग्रेस जो कि सेनाध्यक्ष को गुंडा कहकर अपमानित कर रही थी ,और देहरादून की रैली में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनरल रावत का पूरा नाम न लेकर अपमानित ही नहीं किया, अपितु उनकी शहादत को मृत्यु कहकर उनके सम्मान को भी गिराने का कार्य किया है।
वहीं कांग्रेस अब राज्य की जनता के साथ सैनिकों को लुभाने के लिए विपिन रावत के घर से रैली निकाल कर लोगों को लुभाने जा रही है, देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उन्होंने सैनिकों को अपमानित करने के लिए उन्हें सैन्य सामान तो दिए नहीं, और दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए उनके हाथ बांध दिए थे।
जिसके कारण काफी संख्या में सैनिक युद्ध के मैदान में पहले सामान ना होने के कारण बेमौत मारे जाते थे । अब जब भाजपा सरकार ने राफेल जैसे आधुनिक हथियारों के साथ साजो सम्मान के साथ सशक्त कर सेना को स्वयं निर्णय लेने की छूट दे दी है । तो आज वह कांग्रेस पूर्व सैनिकों के प्रति प्रेम दिखा रही है, जबकि इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा ही नहीं किया बल्कि वह लागू भी कर दिया गया है।
जिसका कांग्रेस द्वारा विरोध भी किया गया भसीन कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके लिए था सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमाण पत्र मांगे जाने के साथ पाकिस्तानी नेताओं और सैन्य अधिकारियों को गले लगाते हैं और उन्हें अपना भाई बताते हुए उनके सम्मान में कसीदे पढ़ते वह आज अपनी सेना का असमान कर अब चुनाव को देखकर उन्हें सम्मानित करने की बात कर रहे हैं।
इतना ही नहीं कांग्रेस ने चीन से गोपनीय समझौता भी किया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा को नमन करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सैन्य धाम की स्थापना कर रही है। जिसका निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। भाजपा ने उत्तराखंड में शहीद सैनिकों के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा प्रारंभ कर दी है। जिसके अंतर्गत पूरे सम्मान के साथ सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सरकार ने सैनिकों के सम्मान के लिए कई कल्याणकारी योजना भी प्रारंभ की है।
देवेंद्र भसीन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों क आधार पर जनता से वोट मांगेगी जिसके लिए शनिवार से पूरे प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा विजय संकल्प यात्राएं भी प्रारंभ की गई है ,जोकि 4550 किलोमीटर की होंगी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता के विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी ही जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
इस मौके पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, संजय व्यास, जयंत किशोर शर्मा, राकेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।