Tag Archives: Amrit Sarovar in Jogiwala

जोगीवाला माफी में मंत्री डा. अग्रवाल ने किया अमृत सरोवर का विधिवत उद्धाटन

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर जोगीवाला माफी का विधिवत पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने पर्यटकों के अनुरूप बच्चों के झूले, ओवर ब्रिज के निर्माण को 20 लाख रूपये की विधायक निधि देने की घोषणा भी की। इस मौके पर डा. अग्रवाल ने अमृत सरोवर में नौका विहार का आनंद भी उठाया। इसी के साथ अमृत सरोवर जोगीवाला माफी का विधिवत संचालन प्रारंभ हो गया।

जोगीवाला माफी में इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक डा. अग्रवाल का भव्य स्वागत भी किया गया। डा. अग्रवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को पूरा देश धूमधाम से मना रहा है। उत्तराखंड में करीब दो हजार अमृत सरोवर बनाए गए हैं। इसी क्रम में जोगीवाला माफी में अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

डा. अग्रवाल ने बताया कि इस अमृत सरोवर की लागत 38 लाख 85 हजार रूपये है, जो पंचायत भूमि पर बनाया गया है। बताया कि इसकी लंबाई 71 मीटर और चौड़ाई 51 मीटर है, जो लगभग 3500 मीटर स्कवायर में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि इसमें पानी की मात्रा 5300 क्यूबिक मीटर है।

डा. अग्रवाल ने अमृत सरोवर के स्वरूप को बनाए रखने हेतु कार्य देखने वाली महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए मदद करने का आग्रह किया। इस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने 20 लाख रूपये की विधायक निधि देने की घोषणा की। जिस पर ग्रामीणों द्वारा आभार प्रकट किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, प्रधान जोगीवाला माफी सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान चक जोगीवाला भगवान सिंह महर, प्रधान खैरीकलां चन्द्रमोहन पोखरियाल, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी कमला नेगी, कार्यक्रम अध्यक्ष भरत सिंह भंडारी, पूर्व जिपंस अनिता राणा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पंवार, सोनी रावत, प्रधान प्रतिनिधि सरदार बलविंदर सिंह, पूर्व प्रधान हरीश कक्कड़, सुशीला नेगी, हरपाल राणा, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, रोशन कुड़ियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

नौका विहार कर उठाया लुत्फ
रायवाला। डा. अग्रवाल ने अमृत सरोवर के विधिवत उद्धाटन के बाद लाइफ जैकेट पहनकर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल के साथ नौका विहार का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर इस क्षेत्र के लोगों के लिए आर्थिकी का साधन बनेगा। उन्होंने सरोवर की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को नौका विहार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

अमृत सरोवर के साथ ही पहाड़ी भोजन का भी मिलेगा जायका
रायवाला। सरोवर के उद्धाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने कहा कि यहां पहाड़ी भोजन की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी भोज का स्वाद चखने को मिलेगा और हमारे भोज को बढ़ावा मिलेगा।