पक्की खबरः टोल प्लाजा नहीं बनेगा, धरना समाप्त करें लोगः स्पीकर

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के नेपाली फॉर्म पर कोई भी टोल प्लाजा नहीं लगाया जाएगा, इस निर्णय के लिए स्पीकर ने मुख्यमंत्री एवं सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने टोल प्लाजा के विरोध में अनशन पर बैठे सभी राजनैतिक, सामाजिक संगठनों एवं प्रधान संगठन से धरने को समाप्त करने का आह्वान किया है।

स्पीकर ने कहा कि नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा लगाए जाने का मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने शुरू से ही इस पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई थी। जिसके लिए उन्होंने लगातार मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं लोक निर्माण विभाग के सचिव व एनएचएआई के अधिकारियों के साथ वार्ता कर शीघ्र से शीघ्र इस मामले का समाधान करने की बात की थी।
इस अवसर पर डोईवाल के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा, खैरी कला प्रधान चमन पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, भाजपा नेता रविंद्र राणा, संयुक्त यातायात रोटेशन के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संमा पवार, किसान मोर्चा महामंत्री हरदीप सिंह, समाज सेवी रमन रांगड, दिनेश पयाल, राज्य आंदोलनकारी चंद्रकांता बेलवाल, अरुण बडोनी आदि उपस्थित थे।

वहीं, प्रधान संगठन समिति के अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल, ग्राम प्रधान गोहरीमाफी रोहित नोटियाल, ग्राम प्रधान शंकर धने एवं ग्राम प्रधान सागर गिरी ने एक स्वर में कहा कि जब तक टोल प्लाजा के निरस्तीकरण का लिखित आदेश उनको संबंधित विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर आकर नही दे देते उनका धरना यथावत जारी रहेगा। समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि धरने के 11 वें दिन राज्य एवं केंद्र सरकार की बुद्धि सुद्धि हेतु हवन यज्ञ किया गया। मौके ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, गीतांजलि जखमोला, विनोद राणा, शकंर दयाल धने, अनिल कुमार, नितेश चमोली, श्रीकांत रतूड़ी, आकाश सरियाल, मनोज शर्मा, धर्मेंद्र गवाड़ी, शैलेन्द्र रांगड़, विशाल मणि, शीशपाल पोखरियाल, अनिता राणा, शमां पंवार, अंकित तिवारी, हर्षमणि लसियाल, बलविंदर सिंह, आम आदमी पार्टी के संगठन सचिव दिनेश कुलियाल, आप मीडिया प्रभारी गणेश बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।