Tag Archives: Speaker Premchand Agarwal

578 लाख रुपये की सड़कें स्वीकृत कराने पर विस अध्यक्ष का स्वागत

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खदरी के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा ग्राम सभा खदरी में करोड़ों रुपए की सड़कें स्वीकृत कराने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का फूल मालाओं से आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान अग्रवाल ने एक सामाजिक संस्था के माध्यम से उन 60 जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री के किट वितरित की जिनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं।

गौरतलब है कि ग्राम सभा खदरी के अंतर्गत मुख्य मार्ग से सामुदायिक भवन तक 191 लाख रुपए की लागत से 3.2 किलोमीटर आंतरिक मार्गों का निर्माण, बलजीत फार्म में 197.75 लाख की लागत से 3.3 किलोमीटर आंतरिक मार्गों एवं चोपड़ा फार्म की गली नंबर 3, 4 एवं 5 में 190.19 लाख की लागत से 3.12 किलोमीटर आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसको लेकर खदरी ग्राम सभा के स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास का आईना होती है, क्षेत्र के सभी सड़कों को दुरस्त करने एवं मुख्य मार्गाे से जोड़ने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहे है। अग्रवाल ने कहा कि खदरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पानी, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में 1335 लाख रुपए की पेयजल योजना से पेयजल की समस्या को दूर किया गया है वहीं विद्युत विभाग के माध्यम से 86 लाख से अधिक लागत से बंचिंग केबल बिछाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, नए पोलो को बदलवाने का कार्य किया गया है। अग्रवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं उनकी विधायक निधि से कई आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया है। विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत भी सड़कों का निर्माण कार्य एवं डामरीकरण किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में उनके द्वारा क्षेत्र में कई लोगों को निशुल्क मास्क सैनिटाइजर एवं राशन सामग्री भी वितरित की गई है।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुना साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का समाधान भी किया। अग्रवाल ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जिस समाज सेवी संस्था के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई उसके अध्यक्ष पराग गुप्ता की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाज सेवी संगठन व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पराग गुप्ता, मनीष गुप्ता, वार्ड सदस्य मीना कुकरेती, मणिराम रयाल, कमला नेगी, मधु भट्ट, कार्यक्रम आयोजक वीरेंद्र प्रसाद, उषा थपलियाल, सुबोध कंडवाल, दिनेश गैरोला, यशोदा भंडारी, वेद प्रकाश रयाल, पुरुषोत्तम दत्त, विक्रम नेगी, अजय लिंगवाल, प्रदीप धस्माना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ऋषिकेश में जल्दी मिलेंगे लोगों को पीएनजी कनेक्शन

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गेल गैस लिमिटेड कंपनी के माध्यम से बिछाई जा रही प्राकृतिक गैस लाइन की प्रगति के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों से जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा बताया … अधिक पढ़े …

शिवाजी नगर में बहुप्रतीक्षित पेयजल योजना का विस अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

विश्व बैंक पोषित पेरी अर्बन पेयजल योजना ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 44 करोड रुपए की लागत से उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जोन नंबर पांच के अंतर्गत … अधिक पढे़ …

ऋषिकेश में 462.93 करोड़ से होगा सीवर योजना का विस्तार

जर्मन सरकार के क्लाइमेट प्रूफिग प्रोजेक्ट (केएफडब्ल्यू) के अंतर्गत ऋषिकेश विधान सभा में पहले चरण में 462.93 करोड़ रुपए की लागत से 180 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही इसमें पंपिग स्टेशन एवं एसटीपी प्लांट निर्माण का कार्य भी … अधिक पढे़ …

स्पीकर ने विधायक निधि से चक जोगीवाला में सड़क निर्माण के लिए की 15 लाख रूपए की घोषणा

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने चक जोगीवाला माफी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। मौके पर समस्याओं के निस्तारण को अधिकारियों को निर्देशित भी किया। साथ ही मौके पर सड़क निर्माण को विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। … अधिक पढ़े …

राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों का स्पीकर ने किया सम्मान, बोले प्राणों की रक्षा करते है इसलिए भगवान की संज्ञा

भारत के महान चिकित्सक डा. बिधान चंद्र राय के जन्मदिवस पर चिकित्सक दिवस मनाया जाता है, मौके पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने एसपीएस चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सकों का सम्मान किया। कहा कि चिकित्सक को भगवान की संज्ञा भी दी गई है … अधिक पढ़े …

नजरियाः राइंका छिद्दरवाला नहीं अब कहिए अटल उत्कृष्ट विद्यालय, स्पीकर ने किया उद्धाटन

राजकीय इंटर कॉलेज छिदरवाला अब अटल उत्कृष्ट विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल ने इस विद्यालय भवन के नामकरण का उद्घाटन किया। स्पीकर ने कहा कि राज्य में अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से 190 अटल उत्कृष्ट … अधिक पढ़े …

28.70 लाख की लागत से भट्टा कॉलोनी में सीसी मार्ग का शिलान्यास

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत के भट्टा कॉलोनी में स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल ने 28 लाख 70 हजार रुपए की लागत से एमडीडीए द्वारा निर्माणाधीन सीसी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। स्पीकर ने कहा कि विभिन्न विभागों … अधिक पढ़े …

ऋषिकेशः बीस बीघा के खतरनाक ढलान का जल्द होगा कायाकल्प, पार्षद की समस्या पर स्पीकर ने दिए लोनिवि को निर्देश

वार्ड संख्या 30 मीरानगर के बीघा बीघा मार्ग पर एक ऐसा ढलान जो दुर्घटना के कारणों से चर्चा में है। इस ढलान में कई दफा बड़े व मालवाहक वाहन आवागमन करते है, जबकि यह मार्ग बड़े वाहनों के उपयुक्त नहीं … अधिक पढ़े …

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत दे रहा स्पीकर का विवेकाधीन कोष

कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक स्थिति से जूझ रहे कमजोर वर्ग के लिए विधानसभा अध्यक्ष का विवेकाधीन कोष राहत प्रदान कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज 60 जरूरतमंद लोगों को 5 लाख की आर्थिक सहायता के चेक … अधिक पढ़े …