बूथ पर मजबूती ही चुनाव का मूल आधार-जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट का वितरण और जांच करने का कार्य किया गया। आज ग्रामसभा छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगीवाला व जोगीवाला माफ़ी के नौ बूथों पर कार्य किया गया। जिसमें सभी बूथ कमेटियों को वोटर लिस्ट सौंपी गई व उसमें सभी वोटरों के नाम व त्रुटियों को जांच करने के लिये कहा गया। इस प्रक्रिया में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा मौजूद रहे।
इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंच कर बूथ गठन के साथ कांग्रेस को 2022 के विधानसभा चुनाव में जिताने के लिये पूर्ण रूप से तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज बैठक कर हमने वोटर लिस्ट वितरण व जांच कार्यक्रम अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों से घर घर जाकर मिलने का कार्य किया। लोगों से विधानसभा चुनाव में जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया।
रमोला ने बताया कि कांग्रेस से नये लोगों के जोड़ने के बाद उनको बूथों की जानकारी भी देने का कार्य किया जा रहा है।
वहीं, युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि महिलाएं और युवाओं को ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में आगामी चुनाव में कांग्रेस को जीत मिलने और राज्य में सरकार बनाने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हो गई है।
बैठक में ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, ग्राम प्रधान ध्यान सिंह असवाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, पूरण चन्द रमोला, आशा सिंह चौहान, कुंवर गुसाँई, रवि राणा, अमन पोखरियाल, दीपक नेगी, मोहन डोबलियाल, प्रवीन बिष्ट, कमल बिष्ट, टीका राम व्यास, प्रीति नेगी, मनोज पंवार, हरभजन सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, राकेश बगियाल, सोहन सिंह थलवाल, राकेश गौड, कैलास नौटियाल, धन बहादुर, रोशन व्यास, रमेश चौहान, बादल थापा, विजय थापा, आशु नेगी सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे।