निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान को घर-घर शुरू किया जाए

तपोवन स्थित श्री स्वामी समर्पण शिवानंद हॉमोपथिक निशुल्क हॉस्पिटल, आईएसवाईएएफ ट्रस्ट की ओर से कोरोना से रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन को आवश्यक बताया गया।

स्वामी समर्पण आश्रम की परमाध्यक्ष अवधूत स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने कहा कि वैक्सीनेशन को घर-घर जाकर निशुल्क लगाना चाहिए। इससे कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। लोगों को घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, वहीं वैक्सीन लगने से प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार को, वैक्सीनेशन घर-घर में जा कर देने के लिए व्यवस्था करना चहिए। गरीब लोगों को अपना रोजी रोटी बंद करके, दिन भरा सरकार अस्पताल के लाइन में खड़ा होना और ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन कराना संभव नहीं है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तपोवन क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाना चाहिए।