स्पर्श गंगा टीम ने श्रमदान के बाद दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

स्पर्श गंगा टीम ने नगर निगम की टीम के साथ गंगा तट व 72 सीढ़ी स्थित गंगेश्वर बजरंग महादेव मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। टीम के सदस्यों ने सुबह आठ बजे से नाव घाट, चंद्रभागा नदी से श्रमदान की शुरूआत की, जो दो घंटे तक लगातार जारी रहा।

इसके बाद शाम को पुलवामा हमले में मातृभूमि की खातिर शहीद हुए जवानों की पुण्यतिथि पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर युवाओं ने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता से बाहर आकर युवाओं को देशप्रेम का जज्बा देशभर में देखा जा रहा है। कहा कि देश से बढ़कर उनके लिए कुछ नहंी है। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

इस मौके पर प्रिंस गुप्ता, जॉनी रमन लांबा, कपिल अरोड़ा, आशा मंडल, मानसी, मंजू, डोली, अनु, तारा ,पूजा आदि उपस्थित रहे।