समाजसेवी डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने निर्धन विद्यार्थियों में वितरित किए ऊनी वस्त्र

भारतीय साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी व पर्यावरणविद डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के निर्धन विद्यार्थियों को 80 से अधिक स्वेटर वितरित किये।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होंने डॉ धीरेंद्र रांगड़ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप जैसे समर्पित समाजसेवियों के कारण समाज के उपेक्षित व निर्धन वर्ग के लोगों को सबल मिलती है। उन्होंने बताया कि इस ठिठुरती सर्दी में है गर्म कपड़ों के अभाव से असहाय व निर्धन बच्चे विद्यालय आ पाने में असमर्थ थे। जिसके कारण उनका पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा था।

डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने कहा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज देश की प्राचीनता शिक्षण संस्थान है। इस विद्यालय ने चिकित्सक, वैज्ञानिक, शिक्षक, इंजीनियर, सेना के जवान सहित अच्छे राजनेता दिए हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रसिद्धि के साथ ही उच्च आदर्श भी स्थापित किए हैं, डॉ रांगड़ ने कहा कि धन के अभाव से किसी गरीब की शिक्षा नहीं रुकनी चाहिए यही हमारा प्रयास है।
इस अवसर पर गजेंद्र सिंह कंडियाल ने कहा कि विद्यालय, बालकों का मानसिक, चारित्रिक, सामुदायिक, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विकास करता है तथा व्यक्तित्व का सामंजस्य पूर्ण विकास करने में विद्यालय का महत्वपूर्ण योगदान है।

कार्यक्रम में मनसा देवी जन कल्याण समिति की अध्यक्ष उषा भंडारी, यतेंद्र कंडियाल, महिपाल बिष्ट, शिव प्रसाद बहुगुणा, घनश्याम नौटियाल, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।