ऋषिकेशः बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को कार्यकर्ताओं को दिया टास्क

ऋषिकेश विधानसभा की गौहरी माफ़ी ग्रामसभा में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बूथ कमेटी के गठन की प्रकिया को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन की मज़बूती को लेकर बैठक की।

जिसके तहत आज वरिष्ठ जनों के साथ साथ युवाओं के साथ भी संवाद किया गया और उनसे कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये व मेरा बूथ सबसे मज़बूत नारे के साथ बूथ के हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती को लेकर टास्क दिये गये हैं साथ ही संगठन की ओर से ये भी कहा गया कि जिस भी बूथ में चुनाव के दौरान व पोलिंग में सबसे अच्छी पोलिंग होगी में उनको पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है। बूथ से लेकर अपने जमीनी कार्यकर्ताओं तक हम हर मोर्चे पर चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और आने वालों चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देने तैयार किया जा रहा है कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथों को मजबूत करना बेहद जरूरी हैं इसी लिए हमारा संकल्प है कि युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस से जोड़कर उन्हें आने वाले चुनाव में अपने विपक्षी दलों से कैसे लड़ना है उसके बारे मे पूर्ण रूप से बताया व सुझाव लिए जा रहे है ।

बैठक में ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में राजाराम कोठियाल, शेर सिंह रांगढ, जगवीर नेगी, मनदीप बगियाल, देव सेमवाल, त्रिलोक सिंह नेगी, धर्म सिंह नेगी, दिलराम नौटियाल, दिनेश सिंह नेगी, शिव सिंह नेगी, जितेन्द्र सिंह, हिमांशु, आदित्य आदि मौजूद थे।