ऋषिकेशः पार्षद शौकत अली से जबरन खाली कराया सरकारी आवास

पार्षद शौकत अली के अवैध कब्जे को उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) ने कराया खाली। पिछले 6 सालों से जमाया था अवैध कब्जा।

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अधीन बैराज कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे पार्षद शौकत अली का आवास पुलिस की मौजूदगी में खाली करा दिया गया है। वर्ष 2016 से पार्षद शौकत अली विभाग के आवास पर अपना कब्जा जमाए बैठे थे। विभाग की ओर से कई बार आवास को खाली करने के लिए शौकत अली को नोटिस भी दिए गए, लेकिन शौकत अली ने आवास को खाली नहीं किया। आवास खाली कराने के लिए एसडीएम ऋषिकेश को भी विभाग की ओर से अवगत कराया गया।

आज निगम के अधिकारी पुलिस के साथ शौकत अली का आवास खाली कराने के लिए पहुंचे। इस दौरान शौकत अली की पत्नी ने कार्रवाई का विरोध किया। खास बात यह रही कि शौकत अली के आवास में बिजली का मीटर नहीं मिला, जो अधिकारियों के लिए चौंकाने वाला विषय रहा। निगम के अधिकारियों की माने तो कई लोग अभी भी विभाग के आवास में अवैध रूप से कब्जा कर के बैठे हैं। जिन पर जल्दी ही कार्रवाई होगी।