पानी, बिजली के बिलो और भवन कर में दोगुना वृद्धि के विरोध में धरना शुरु

पानी और बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि समेत हाउस टैक्स दोगुना करने के विरोध में उत्तराखंड जन विकास मंच ने हरिद्वार रोड पर धरना प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरना जारी रहेगा।
सोमवार को हरिद्वार रोड पर लोनिवि गेस्ट हाउस के सामने एकत्रित हुए उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से विकास मंच स्व निर्धारित संपत्ति कर प्रणाली के संबंध में नगर निगम प्रशासन से पत्राचार के माध्यम से हाउस टैक्स की दर कम करने की मांग उठा रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
मंच संरक्षक रामकृपाल गौतम ने बताया कि हाउस टैक्स दर कम करने की जगह 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया था, लेकिन उसका भी लाभ नहीं मिल रहा है। इसका खामियाजा आर्थिक रूप से कमजोर संपत्ति स्वामी से लेकर रेस्टोरेंट संचालक, दुकानदार, पर्यटन व होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार से हाउस रेंट अलाउंस के अनुसार संपत्ति कर की दर को संशोधित कर एक तिहाई करने की मांग उठाई। संरक्षक हरि सिंह भंडारी ने पानी और बिजली के बिलों में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि पर आक्रोश जताया।
धरना प्रदर्शन में हिकमत नेगी, गजेंद्र सजवाण, राजे नेगी, गंगाशरण यादव, योगेश शर्मा, विपिन शर्मा, राजेंद्र पाल, विनोद सजवाण, राजू गुप्ता, राहुल वर्मा, आकाश सिंह, सुधीर गुप्ता, सोनी पाल, सतेंद्र, जितेंद्र, जीएस भंडारी, मृत्युंजय गुप्ता, राकेश कंडवाल, राजेश राजभर, उमेश शर्मा, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।