प्रेमचंद अग्रवाल में नहीं है ऋषिकेश विधानसभा के विकास की इच्छाशक्ति-राजपाल खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने चुनाव आयोग की ओर से 14 फरवरी को मतदान का दिन तय किए जाने का स्वागत किया और दावा किया कि उत्तराखंड की जनता इस दिन भाजपा सरकार की विदाई करेगी।
खरोला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चुनाव की तिथियों का राज्य की जनता उत्साहपूर्वक प्रतीक्षा कर रही थी। राज्य की जनता में चुनाव को लेकर भारी जोश है। यही जोश और उत्सुकता इस बात का द्योतक है कि राज्य में परिवर्तन की बयार बह रही है।

खरोला ने स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल वे सत्ता की मलाई खाने में लगे रहे और आखरी समय चुनाव आने से पूर्व ऋषिकेश विधानसभा की जनता को बरगलाने के लिए घोषणा पर घोषणा करते रहे, पर वे इस बात से अनजान है कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता उनकी इस राजनितिक चाल को समझ चुकी है और कई बार देख चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की चोट से विधायक का अहंकार दूर करेगी।
खरोला ने कहा कि 15 साल में जो भाजपा के स्थानीय विधायक ऋषिकेश विधानसभा का विकास ना कर पाए आचार संहिता लगने के 2 घंटे पूर्व करोड़ो रूपये की कोरी घोषणाये करके उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति का परिचय दे दिया।
2012-2017 चुनाव के भांति इस बार 2022 के चुनाव से पूर्व जिस तरह की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने का काम प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया है उससे स्पष्ट होता है यहां घोषणाएं भी पिछली घोषणाओं के जैसी साबित होगी। जहां ऋषिकेश में नया डिग्री कॉलेज, मल्टी स्टोरी पार्किंग, ऋषिकेश को जिला बनाना, संजय झील का निर्माण, गंगा की धारा को त्रिवेणी घाट तक लाना, ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण, आढ़त बाजार का निर्माण करना जैसी घोषणा है। पिछले वर्षों में भी उनके द्वारा की जा चुकी है जिसमें से एक भी घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन की बयार बह रही है और 10 मार्च के बाद 11 मार्च को ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए नया सूर्याेदय होगा।