73वें एनसीसी दिवस पर परेड का आयोजन

73वें एनसीसी दिवस पर एसबीएम इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने परेड का आयोजन किया। कॉलेज परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही सामाजिक कार्य में भागीदारी का संकल्प दोहराया।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एसबीएम इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि एनसीसी के द्वारा छात्रों के अंदर देश प्रेम की भावना का विकास होता है और यह आगे चलकर सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं।
लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य संपूर्ण देश के कैडेट को एक सूत्र में बांधना है। एनसीसी कैडेट पूरे मनोयोग के साथ कठिन परिश्रम करके लगातार ट्रेनिंग लेते हैं, जिसका लाभ आने वाले समय में देश की सेनाओं को मिलता है। इनको समय-समय पर शिविरों और प्रशिक्षण कैंपों के द्वारा भी तैयार किया जाता है। इस दौरान प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी आदि ने एनसीसी कैडेटों की परेड की सलामी ली। मौके पर शिव प्रसाद बहुगुणा, विनीत सिंघल, संजीव चौधरी, रंजन अंथवाल, नीलम जोशी, विकास नेगी आदि उपस्थित रहे।