उत्तराखंड में आप के बिना नही बनेगी कोई सरकार-गौतम

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि आप आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन सरकार बनाने की चाबी उनके हाथ में रहेगी। आप पार्टी उत्तराखंड में दिल्ली के मॉडल को जनता के बीच स्थापित करेगी।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित पार्टी कार्यालय में दिल्ली सरकार के कबीना मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि प्रदेश के बेरोजगार नवयुवक लगातार पलायन कर रहे है, जिन्हें रोकने का कार्य आम आदमी पार्टी करेगी। इसके साथ ही महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे इसका वायदा आप पार्टी ने किया है। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली का मॉडल उत्तराखंड में भी स्थापित किया जाएगा। उत्तराखंड में आप ने लोगों से हर घर रोजगार, मुफ्त बिजली, उत्तम शिक्षा और स्वास्थ्य दिए जाने का वादा किया है। उत्तराखंड में आप पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, और बहुत बड़ी संख्या में हमारे विधायक जीतकर आएंगे। पत्रकार वार्ता में आप के घोषित प्रत्याशी राजे नेगी भी उपस्थित थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने लोगों से ऋषिकेश के आप प्रत्याशी राजे नेगी के पक्ष में वोट देने की अपील की। उधर, आप प्रत्याशी राजे नेगी ने अपने समर्थकों संग घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग सहित अन्य जगहों पर व्यापारियों व आम लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगे।