गुरू की जयंती पर विद्या मंदिर में हुई नवीन प्रवेश परीक्षा

गुरूजी माधवराव सदाशिवराज गोलवलकर की जयंती के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में नवीन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण कर एवं गुरु जी माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर किया।

इसके पश्चात कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा गुरुजी से सम्बंधित संस्मरणों को बताया। आचार्य कर्णपाल बिष्ट ने सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय परिवार को गुरुजी की जयंती पर शुभकामनाएं दी व अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि आज दो आदर्श महान योद्धा शिवाजी व महापुरूष गुरु जी की जयंती मना रहे है एवं हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

वही आज विद्यालय में कक्षा छह व कक्षा 9 के लिए प्रथम प्रवेश परीक्षा हुई। कार्यक्रम में सुहानी सेमवाल, राजेश शर्मा, नन्द किशोर भट्ट, सतीश चौहान, रजनी गर्ग, नरेन्द्र खुराना, अनिल भण्डारी, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।