मेरा बूथ-मेरा गौरव, बूथ स्तर पर कांग्रेस बना रही रणनीति

मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान के तहत एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने सर्वहारा नगर में बूथ स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बूथ कमेटी का गठन कर वोटर लिस्ट वितरण किया और वोटर लिस्ट में छूटे नाम, नये नाम जोड़ने व ग़लत नाम हटाने के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत कांग्रेसजनों के साथ बूथ स्तर की बैठक कर उनके साथ संवाद स्थापित कर बूथ स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती के लिये एकजुट होकर कार्य करने को कहा। रमोला ने बताया कि चुनाव से पूर्व बूथ स्तर पर एक अध्यक्ष एक बीएलओ एक युवा व एक महिला कार्यकर्ता की पोस्ट रहेगी और उनके साथ दस अन्य सदस्य भी रहेंगे। इस तरह से कमेटी हर बूथ पर बनाई जा रही जिसके तहत आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस नेत्री चन्द्रकान्ता जोशी, महानगर ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, रामबदन साहनी, विद्यावती देवी, गंगा यादव, गीता थापा, अशोक थापा, कैलाशी देवी, कांति यादव, सुमन, मधु, पूनम, कमला देवी, सावित्री, निक्की, नीलम, नविता, शीतल कुमारी, कमला जाटव, अनिता, मुकुल यादव, काम गुप्ता आदि मौजूद रहे।