लायंस क्लब डिवाइन 10 रुपए में भरपेट भोजन कराएगा उपलब्ध

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन का 14वाअधिष्ठापन समारोह रेलवे रोड स्तिथ एक होटल में धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमें पीडीजी लायन विनोद शर्मा द्वारा लायन जगमीत सिंह को अध्यक्ष पद लायन विकास ग्रोवर को सचिव व लायन पवन शुक्ला को कोषाध्यक्ष पद पर अधिष्ठापित किया गया। ‘कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लियो लायन गौरव गर्ग उपमंडल अध्यक्ष द्वितीय एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
इस अवसर पर क्लब द्वारा कोरोना समय विशेष सेवा करने के लिए राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर मुकेश पांडे व ऐम्स ऋषिकेश के डॉक्टर आशीष जैन जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

क्लब के सेवा कार्यों में सहयोग करने हेतु नगर के नो व्यक्तियों ने भी क्लब की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गौरव गर्ग ने कहा कि 104 वर्ष के इतिहास में लायंस क्लब इंटरनेशनल समाज सेवा के कार्य में सर्वोपरि है तथा डिस्टिक 321 c1 भारत में सेवा मे प्रथम है गौरव गर्ग ने कहा कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज भी दो व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी गई जिसमें एक बालिका की बीबीए की फीस तथा एक बीमार बालक हेतु आर्थिक सहायता शामिल है यह एक सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि सरकार अगर सहयोग करें तो लायंस क्लब शिक्षा के क्षेत्र में भी देना चाहता है जिससे कि दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा से वंचित ना होना पड़े इसके लिए शीघ्र ही प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिलकर इस दिशा में करेगा।

विशेष अतिथि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा जी ने कहां की लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन नगर व आसपास के क्षेत्रों में समाज सेवा से लगातार जाग रहा है शिक्षा के क्षेत्र में ,रक्तदान के क्षेत्र में किए गए कार्य विशेष रुप से सराहनीय है।

नव मनोनीत अध्यक्ष लायन जगमीत सिंह ने क्लब की भावी योजनाओं के बारे में बताया तथा कहा कि क्लब शीघ्र ही गरीबों को भोजन के तहत 10 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था आरंभ करेगा।

इस अवसर पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन ललित कुमार मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष लायन विनोद कुमार शर्मा, लायन सुनील जैन, अनीता गुप्ता, महेश किँगर, लायन आशु ढंग, लायन नवीन गांधी, लायन कपिल गुप्ता, लायन अमित सूरी लायन अंकित कालरा, लायन दिनेश अरोड़ा, लायन पवन शर्मा लायन शिवम टुटेजा लायन प्रदीप गुप्ता पूर्व पार्षद रवि कुमार जैन आशु अरोड़ा विनोद कुमार पुरी, यूपी सिंह, प्रदीप नागलिया आदि उपस्थित रहे।