योगनगरी के चौथे स्तंभ का हुआ टीकाकरण, मीडियाकर्मियों ने सूचना विभाग का जताया विशेष आभार

कोविड काल में देश व प्रदेश की जनता को हकीकत से रूबरू करा रहे पत्रकारों की रक्षा के लिए उत्तराखंड का सूचना एवं प्रसारण विभाग आगे आया है। सीएम तीरथ सिंह रावत की घोषणा के बाद प्रदेश के सभी पत्रकारों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में योग नगरी पत्रकार परिषद की पहल पर सूचना विभाग ने पत्रकारों के वैक्सीन लगाने के लिए व्यवस्था की। जिसके तहत स्थानीय पत्रकारों ने देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय अस्पताल में वैक्सीन लगवाई। जो पत्रकार पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें बाद में वैक्सीन लगाई जाएगी। योग नगरी पत्रकार परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र भट्ट ने बताया कि राज्य सूचना विभाग द्वारा योग नगरी पत्रकार परिषद के पत्रकारों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई। जिसके तहत मंगलवार को कई पत्रकारों ने वैक्सीन लगाई योग नगरी पत्रकार परिषद से जुड़े पत्रकारों ने इसके लिए सूचना विभाग का आभार प्रकट किया है।

परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र भट्ट ने बताया कि पत्रकार प्रणाम हमारी में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना से जुड़ी हर खबर जनता व सरकार तक पहुंचा रहे हैं ऐसे में सरकार का भी कर्तव्य है कि वह पत्रकारों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराएं।