ऋषिकेशः सांडो की लड़ाई की भेंट चढ़े मासूम की घटना से गुस्साए कांग्रेसी, होलिका दहन पर फूंका नगर निगम का पुतला

ऋषिकेश में लगातार आवारा पशुओं के आतंक की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते रोज आवारा पशुओं की लड़ाई में मासूम की मौत पर कांग्रेसियों का आज पारा चढ़ा रहा। निगम के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी कर पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि मासूम की मौत के जिम्मेदार नगर निगम है। उन्होंने दस लाख रूपए पीड़ित परिवार को दिए जाने की मांग भी की। कहा कि यदि मांग पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

परशुराम चैक पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा नगर निगम का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। शिवाजी नगर में मासूम की मौत के बाद कांग्रेस पार्टी मृत बच्चे के परिवार को दस लाख मुआवजा देने की मांग करता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर नगर निगम इस और ध्यान नहीं देता और पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं देता है तो उसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पुतला फूंकने वालों में जितेन्द्र पाल पाठी, लल्लन राजभर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सजवाण, जिला महामंत्री राजेंद्र गैरोला, अजय धीमान, पूर्व जिला महामंत्री एकांत गोयल, जयपाल बिट्टू, आदित्य पाल, पूर्व महिला अध्यक्ष मधु जोशी, इमरान सैफी, राहुल पांडे, अजय दास, अजय धीमान, विपिन सैनी, पंकज गुलाटी, राजेश, उमेश, हिमांशु कश्यप, हिमांशु, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।