उत्साहः कृष्ण कुंज में खेली गई फूलों की होली

कृष्ण कुंज के परमाध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में भगवान वेणुगोपाल का फाग महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

मौके पर भगवान वेणुगोपाल की षोडशोपचार पूजा की गई। जैसे ही भक्तों ने स्वेत वस्त्रो से सुशोभित, हाथो में पिचकारी लिए हुए भगवान वेणुगोपाल के दर्शन किए वैसे ही पूरा परिसर जय जयकारों से गुंजायमान हो गया। स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि रंगों का त्यौहार आपसी वैर भाव को दूर कर आपसी सौहार्द को स्थापित करता है।

होलिका दहन से अधिक अंदर के राक्षस का दहन जरूरी है। कोविड संक्रमण से बचने के लिए गुलाल और रंगों की जगह विभिन्न प्रकार के फूलों से होली खेली गई। कार्यक्रम में स्वामी शंकर तिलक, स्वामी गोपालाचार्य, कपिलाचार्य, रामहृदय, भक्तिसार, गोपीकृष्ण, पंडित रविशास्त्री,दीपक दास अभिषेक शर्मा, राकेश, मोहन पांडेय, निखिल शाही,रोशन लाल, राघव, दीपक बँधानी, स्वतंत्रता आदि उपस्थित रहे।