ऋषिकेशः बीटेक के छात्र हरिशंकर ने आक्सीजन के लिए दिए 50 हजार

तीर्थनगरी में बीटेक अंतिम वर्ष के एक छात्र ने देशभर में आक्सीजन की कमी को न सिर्फ महसूस किया, बल्कि उन्होंने इस पर अपनी ओर से सहयोग देने का भी मन बनाया। इसके लिए उन्होंने पेटीएम आक्सीजन फाउंडेशन में निजी खर्चे की सेविंग से 50 हजार रूपए दान में दिए है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गौंडा जिले के जौहाना गांव निवासी हरिशंकर यादव पुत्र पदमेश्वरी यादव तीर्थनगरी के एक निजी संस्थान से बीटेक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। पढ़ाई में होनहार हरिशंकर बनखंडी में किराय पर कमरा लेकर रहते है। उनका कहना है कि देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लोगों की आक्सीजन न मिल पाने की वजह से मौत तक हो जा रही है। ऐसे में देश में आक्सीजन का अभाव हो गया है। विदेशों से भारत को मदद मिल रही है तो फिर हमें भी इसमें कुछ योगदान देना चाहिए, आखिर यह देश हमारा ही तो है।

हरिशंकर ने बताया कि इसके लिए उन्हांेंने पेटीएम का आक्सीजन फाउंडेशन को चुना। यहां उन्होंने आॅनलाइन 50 हजार रूपए दान किए है। उनका मानना है कि इन रूपयों से किसी का जीवन बच सकेगा तो मुझे दुआ मिलेगी। उन्होंने अन्य सक्षम लोगों से भी इस तरह का सहयोग करने की अपील की।