जिपंस दिव्या बेलवाल ने क्षेत्र में संभाला मोर्चा, स्वयं कर रही सैनिटाइजेशन

जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कलां दिव्या बेलवाल की अगुवाई में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति की जिलाध्यक्ष चन्द्र कांता बेलवाल, समाजसेवी डा राजे सिंह नेगी, सुनील जुगरान, मनमोहन नेगी ऋषि राज कुकरेती, अजय रावत,ग्राम पंचायत सदस्य विनायक गिरी, अमृत सिसोदिया ने मोर्चा संभालते हुए कोराना के खिलाफ जंग मैं सैनिटाइजेशन को हथियार बनाकर एक्शन शुरू कर दिया है। प्रत्येक घर पर सैनेटाइजेशन के साथ ग्रामीणों को वैश्विक महामारी से बचने के तमाम आवश्यक उपाय भी बताए जा रहे हैं।

जिला पंचायत सदस्य दिव्या बैलवाल ने क्षेत्रवासियों से घरों से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की ।उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए उनका फोकस सैनेटाइजेशन पर रहा है। अब जबकि कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है तो लोगों को और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है।