आंदोलनकारी परिषद द्वारा उत्तराखंड के गांधी स्व. बडोनी को श्रद्धांजलि

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी परिषद द्वारा उत्तराखंड के महानायक स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिषद से जुड़े सभी राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि चौक स्थित बडोनी जी की प्रतिमा पर एकत्र हुए जहां उन्होंने ‘बडोनी के सपनों का उत्तराखंड बना के रहेंगे, बना के रहेंगे’ ‘बडोनी जी अमर रहे’ आदि नारों का उदघोष करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी।
परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने बड़ौनी जी की प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाते हुए कहां की ऐतिहासिक उत्तराखंड जन आंदोलन के सूत्रधार बडोनी के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए हमें उनके सपनों के उत्तराखंड को साकार और मूर्त रूप देना है यही उस महान विभूति को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव करण सिंह पवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जिस महान आत्मा ने उत्तराखंड के सम्मान वह पृथक राज्य के लिए अपना सर्वत्र निछावर कर दिया आज उनके सपने हमारे जल, जंगल और जमीन पर हमारा अधिकार कमजोर होता जा रहा है तथा हमारी युवा शक्ति को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इस अवसर पर गजेंद्र सिंह पवार, पवन सिंह रावत, जीतपाल पवार, भगवान सिंह मियां,धर्म सिंह बगियाल, जीएस खरोला आदि उपस्थित थे।