स्वयंसेवकों को दी नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड की जानकारी

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के दूसरे दिन जिला समन्वयक डॉ डीआर रवी द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने इकाई के स्वयंसेवकों को नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड उद्देश्य को लेकर अपने विचारों से अवगत कराया निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर की सराहना की।

कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने कहा कि स्वयंसेवकों को ना केवल स्वच्छता बल्कि उससे बड़ा कार्य समाज में हर प्रकार से जागरूकता लानी है। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि स्वयंसेवकों को विशेष रुप से निस्वार्थ सेवा के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर विनीत कुमार सिंघल, नीलम जोशी, सुशीला बड़थ्वाल, संजीव कुमार, डॉ सुनील थपलियाल, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।