डबल इंजन की सरकार में विकास कहीं गुम हो गयाः डा. राजे

खदरी श्यामपुर के दिल्ली फार्म में आयोजित जनसभा को संबोधित करते आप विधानसभा प्रभारी डॉ राजे नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार के विकास के दावे खोखले हैं।हकीकत में डबल इंजन इंजन की सरकार बनने के बाद विकास पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास का मॉडल आम आदमी पार्टी ने तैयार कर लिया है। मिशन 2022 फतह करते ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ नये उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार किया जायेगा।जनसभा के दौरान समाजसेविका उषा बुडाकोटी की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पार्टी का दामन थामा। जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी डॉ राजे नेगी ने कहा कि ऋषिकेश शहर में पार्किंग ओर टचिंग ग्राउंड की समस्या का आजतक कोई समाधान नही हो पाया है। राजकीय अस्पताल ऋषिकेश रेफर सेंटर बन चुका है.आपातकालीन स्थिति में एम्स में मरीजों को बेड मुहय्या नही हो पाते। पिछले दो दशक में राष्ट्रीय दलों ने जनता को ही नही अपने कार्यकर्ताओं को भी ठगने का काम किया है।

इस अवसर पर पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, विधानसभा महासचिव पंकज गुसाईं, कुलदीप राणा, सुनील सेमवाल, जगदीश कोहली, अजय रावत, प्रभात झा, सुषमा राणा, पूजा देवी, रश्मि देवी आदि उपस्थित थे।