हरिपुरकलां में अंडरपास बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, ग्रामीणों ने दिया धरना

हरिपुर कलां ग्राम पंचायत को फ्लाईओवर से कनेक्टिविटी दिए जाने और अंडरपास बनाये जाने की मांग को लेकर ग्रामसभा हरिपुर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे धरने प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने अपने साथियों संग मिलकर समर्थन दिया।

डा. राजे नेगी ने कहा कि राज्य गठन के बीस वर्षों बाद भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामवासियों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय विधायक एवं सांसद लगातार पिछले छः माह से कोरे आश्वाशन देकर जनता को छलने का कार्य कर रहे है। जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, राजे नेगी ने कहा कि जब तक ग्रामवासियों की दो सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हो जाती। तब तक वो उनके साथ धरने पर डटे रहेंगे।