आईडीपीएल को उजड़ने नही देगी कांग्रेस-राजपाल खरोला

27 नवंबर को आईडीपीएल की लीज खत्म होनी है। ऐसे में आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को बेघर होने का खतरा सता रहा है। उन्होंने सरकार से आईडीपीएल कॉलोनी को न उजाड़ने की मांग की।
मंगलवार को आईडीपीएल परिसर में रिटायर्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने बैठक आयोजित की। बैठक में सोसाइटी अध्यक्ष एके मजूमदार ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के समक्ष समस्याएं रखीं। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल वन भूमि पर है। इसी माह 27 नवंबर को लीज खत्म हो रही है। इससे आईडीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि कांग्रेस गरीब, मजदूर, मजबूर और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहेगी।

सीएम से करेंगे मुलाकात
मंगलवार को आईडीपीएल बचाओ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सामुदायिक केंद्र आईडीपीएल में बैठक की। बैठक में समिति अध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। उनसे आईडीपीएल कॉलोनी को नहीं उजड़ने देने, आईडीपीएल को दोबारा संचालित करने सहित अन्य मांगें उठाई जाएंगी। मौके पर सुधीर चौधरी, एमएच साबरी, डीबी थापा, देवसिंह गुसाईं, यदुनाथ शर्मा, रामकिशोर शर्मा, बृजलाल झा, गुलाब सिंह रावत, पीएन सिंह, सुनील कुमार, सरदार रुपा सिंह, दीनानाथ राम आदि उपस्थित रहे।