निर्माणाधीन बीटीसी में मिली गुणवत्ता की शिकायत, तो मंत्री जी ने अधिकारियों को लताड़ लगा निर्माण रोकने को निर्देश

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आईएसबीटी के समीप निर्माणाधीन रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप में गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने दूरभाष पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को यह निर्देश दिए।

बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में पर्यटन विभाग और ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आईएसबीटी के समीप बन रहे रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप के संदर्भ में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवन में गुणवत्ता की कमी होने की लगातार शिकायत मिल रही है। इस मामले में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मंत्री अग्रवाल ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और बैठक के बीच में ही पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर से दूरभाष के जरिए बात की।

उन्होंने दिलीप जावलकर को निर्माणाधीन रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप कार्य को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय पर्यटन अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। पर्यटन सचिव को कहा कि सरकार की रूपयों की हीलाहवाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि आईएसबीटी के समीप पर्यटन विभाग की ओर से 3.70 हेक्टेअर भूमि पर रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी लागत 14.80 करोड़ रूपए है, जिसकी कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल है। यह कार्य 27 दिसंबर 2019 को शुरू किया गया था, जिसे 23 मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना था। उक्त कार्य में लगातार गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी जसपाल चौहान, अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद, ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंता अमित नेगी, अवर अभियंता जसवीर सजवाण मौजूद रहे।