सर्वहारा नगर के जनक बीएन गणनायक को पुण्यतिथि पर किया याद

एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने सर्वहारा नगर वासियों के साथ सर्वहारा नगर को बसाने वाले स्व. बीएन गणनायक की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

जयेंद्र रमोला ने कहा कि बीएन गणनायक गरीबों के हितेषी के रूप में कार्य करने आए उनके द्वारा बेघर व निराश्रित लोगों के प्रति संभावना रहती थी। इसलिए वह जीवन भर सर्वहारा नगर में रहकर उनके अधिकार की लड़ाई लड़ने का कार्य करते रहें जबकि उनकी परिवार के सदस्य अच्छे पद पर होने पर भी तमाम सुख-सुविधाओं को छोड़कर वह गरीबों के बीच में रहकर ही कार्य करते रहे।

स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांता जोशी ने कहा कि स्वर्गीय बीएन गणनायक का योगदान सर्वहारा नगर के लोग जीवन भर नहीं भूल सकते हैं हम उनको सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विद्यावती देवी, रामबदन साहनी, शैलेंद्र गुप्ता, गंगा यादव, नाम नारायण राजभर, सतनाम, भवानी आदि मौजूद रहे।