बंगाल चुनावः बीजेपी से हारी दीदी, मगर सरकार बनाएगी टीएमसी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा की अस्मिता का दांव लगा था। आज दोनों की दांव का परिणाम आया। इसमें भाजपा के सारे दावे खोखले रह गए और वहां की निवर्तमान सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी एक बार पुनः सरकार बनाने जा रही है। मगर, बड़ी बात यह भी है कि टीएमसी ने जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, वह चेहरा यानी दीदी बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव हार बैठी है। इस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि दीदी चुनाव जीत कर भी हार गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1953 वोट से हार गयी हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। यहां से भाजपा उम्म्मीदवार शुभेंदु अधिकारी विजयी घोषित किये गये हैं। बंगाल चुनाव 2021 में राजनीतिक पंडितों से लेकर आम जनता की नजर इस बार पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम सीट पर थी। यहां से सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही थीं, जबकि बीजेपी की ओर से ममता के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी चुनावी अखाड़े में उतरे थे।