मित्र पुलिस ऋषिकेशः रात एक बजे घर जाकर पुलिस ने उपलब्ध कराई आक्सीजन

ऋषिकेश पुलिस ने एक व्हाट्सअप गु्रप में आक्सीजन की मांग करने वाले बुजुर्ग की मदद रात करीब एक बजे घर जाकर की। सही वक्त पर आक्सीजन मिल पाने से बुजुर्ग की हालत अब स्थिर है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि व्हाट्सअप गु्रप में एक व्यक्ति ने पोस्ट डाली। हंसराज बडोनी पुत्र शिवसरण निवासी अमित ग्राम फारेस्ट रोड ऋषिकेश के द्वारा संदेश दिया गया, कि मेरे मामा जी का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है एवं ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

उक्त संदेश पढ़ने के पश्चात कोतवाल रितेश शाह ने उक्त व्यक्ति से संपर्क कर समस्या पूछी एवं तत्काल रात्रि अधिकारी को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर बीमार व्यक्ति के घर पर सिलेंडर पहुंचाया गया।

उनके मामा की पहचान दिनेश प्रसाद पैन्यूली पुत्र स्वर्गीय अनंत राम पैन्यूली निवासी गली नंबर 8 कैनाल रोड गुमानी वाला श्यामपुर ऋषिकेश के रूप में हुई।