टोल प्लाजा विरोध को लेकर हुआ सर्वदलीय समिति का गठन

नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में सर्वदलीय बैठक का आयोजन सत्यनारायण मन्दिर में किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि टोल प्लाजा के विरोध में प्रधान संगठन के चल रहे धरने पर जिम्मेदार अधिकारियों व सरकार के ख़िलाफ बोलने पर कुछ लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं तो है में क्यों ना सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हमें अलग से समिति ना बनाकर वहीं पर प्रधान संगठन के साथ बैठकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिये ताकि यह संदेश नहीं जाना चाहिये कि हमारे बीच में कोई मतभेद है इसलिये हमें इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़नी पड़ेगी।

बैठक के संयोजक पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल ने कहा कि कुछ लोग जो कि प्रधान संगठन से जुड़े हैं वे उस मंच पर सत्ता के ख़िलाफ बोलने से वक्ताओं को रोकने का काम कर रहे हैं, इसलिये हमें इस टोल प्लाजा को रोकने के लिये संयुक्त संघर्ष समिति गठन जरूरी है। बैठक के बाद सभी लोगों ने धरना स्थल पर जाकर टोल प्लाजा के विरोध में चल रहे धरने पर जाकर समर्थन दिया।

बैठक में प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, कनक धनाई, भगवती सेमवाल, बरफ सिंह पोखरियाल, लालमणि रतूड़ी, अलका क्षेत्री, आशा सिंह चैहान, प्रेमलाल शर्मा, विजयपाल रावत, दीपा चमोली,अरुण, देवराज नेगी, विनोद चैहान, मुकेश मनोडी, सतीश रावत आदि मौजूद थे।