राज्य हित में साबित होगी दून से बेंगलूरू और हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार से देहरादून से बेंगलूरू तथा हैदराबाद के लिये एयर इंडिया की हवाई सेवा को राज्य हित में बताया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा के आरम्भ होने से बैंगलूरू एवं हैदराबाद में रह रहे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ये दोनों शहर आई.टी एवं अन्य प्रमुख उद्योगों के भी केन्द्र हैं। बड़ी संख्या में प्रदेश के लोग वहां सेवायोजित हैं, उन्हें भी इस सेवा से सुविधा होगी। उन्होंने भविष्य में इस सेवा को प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार बताया है।

ज्ञातव्य है कि देहरादून से बेंगलूरू और हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा बुधवार से शुरू हो गयी। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून- बेंगलूरू -हैदराबाद के बीच हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9.15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10.15 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट बेंगलूरू अपराह्न 12.45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2.00 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट अपराह्न 3.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।