गुमानीवाला में विधायक निधि से लगेंगी 100 स्ट्रीट लाइट, छह आंतरिक मार्ग भी बनेंगे

कबीना मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत ऋषिकेश में विकास कार्य हो रहे हैं। विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा को नहीं आने दिया जाएगा।

गुमानीवाला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ग्रामसभा गुमानीवाला की जनता ने सदैव उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है। वे ऋषिकेश विधानसभा में जनहित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हैं, उन्हीं के नेतृत्व पर प्रदेश की युवा धामी सरकार भी कार्य कर रही है। ऋषिकेश विधानसभा में इसी भावना के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइटें व छह आंतरिक मार्ग विधायक निधि से देने की घोषणा की।

मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, मानवेंद्र कंडारी, मनवीर भंडारी, लक्ष्मण सिंह चौहान, गोविंद सिंह रावत, रूकमा व्यास, पार्षद वीरेंद्र रमोला, धर्म सिंह क्षेत्री, रंजीत थापा, पंचायत सदस्य रीना रांगड़, आरती भट्ट, खेम सिंह, हरीश रावत, सुमती रावत, संगीता सकलानी, शिव प्रसाद रतूड़ी, संदीप कुड़ियाल, टेक सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।