रेड राइडर्स साइकिल क्लब ने जरूरतमंद छात्र को दी चार माह की फीस

रेड राइडर्स साइकिल क्लब द्वारा दसवीं के ज़रूरतमंद छात्र को चार माह की फ़ीस देकर मदद की।

रेड राईडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि दसवीं के छात्र के परिजन पिछले कुछ माह से पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण कृष्णा के स्कूल की फ़ीस नहीं दे पा रहे थे।

जिस कारण उन्हें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड रहा था जब हमें इसकी जानकारी मिली, तो हमारे क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी ने स्वयं से छात्र की चार माह की फ़ीस लगभग 8 हज़ार रुपये का चौक छात्र माताजी को दिया ।

रेड राईडर्स साइकिल क्लब के अध्यक्ष दीपक नेगी ने कहा कि हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य सेहत के साथ साथ पर्यावरण को बढ़ावा देना है परन्तु हमारे साइकिल क्लब ने पिछले कुछ समय से ज़रूरतमंद लोगों की अपने प्रयासों से मदद कर रहे हैं और आगे भी उसी तरह हम अपने क्लब के माध्यम से ऐसे प्रयास करते रहेंगे।

कार्यक्रम में रेड राईडर्स के कोच नीरज शर्मा, सचिव शैलेन्द्र भण्डारी, सरदार बूटा सिंह, पंकज अरोड़ा, मनीष मिश्रा, विक्रम शेरगे, कोषाध्यक्ष विपिन शर्मा, राजेश सूद, देवेन्द्र राजपूत, विपिन शर्मा, नरेंद्र कुकरेजा, सुभाष नेगी, राजेन्द्र राणा, अवनीश शाह, अपूर्व त्रिवेदी, हरीश दरगन आदि मौजूद थे।